Thank God: बॉलीवुड में एक के बाद एक फिल्में रिलीज होती जा रही है. हाल ही में रणबीर कपूर और आलिया भट्ट स्टार ब्रह्मास्त्र रिलीज हुई थी. जो बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई कर रही है लेकिन उसे विवादों में भी घिरा रहना पड़ा है. अब अजय देवगन और सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म थैंक गॉड भी चर्चा का विषय बनी हुई है. यह फिल्म 24 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. हाल ही में इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया है, जिसे लोगों ने काफी पसंद भी किया है. लेकिन इस पर भी खतरा मंडरा रहा है और यह विवादों में घिरती नजर आ रही है. खबर आ रही है कि, ‘थैंक गॉड के अभिनेता अजय देवगन और सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ-साथ डायरेक्टर इंद्र कुमार के खिलाफ भी पुलिस थाने में शिकायत दर्ज हुई है.’
Thank God: इस कारण हुआ विवाद
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार थैंक गॉड फिल्म के डायरेक्टर इंद्र कुमार अभिनेता अजय देवगन और सिद्धार्थ मल्होत्रा पर फिल्म में लोगों की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का इल्जाम लगाया गया है. उत्तर प्रदेश के रहने वाले एक वकील हिमांशु श्रीवास्तव ने इस फिल्म का ट्रेलर देखने के बाद जौनपुर कोर्ट में इन सभी अभिनेताओं के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है.
Thank God: इस तरह पहुंचाई धार्मिक भावनाओं को ठेस
उत्तर प्रदेश के रहने वाले हिमांशु श्रीवास्तव ने अपनी शिकायत में लिखा है कि, ‘चित्रकूट इंसान के अच्छे और बुरे कर्मों का हिसाब रखते हैं और उन्हें कर्म का देवता भी कहा जाता है. इसलिए उनका फिल्म में ऐसा चित्रण ठीक नहीं है. इस तरह से लोगों की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंच सकती है.’
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस फिल्म में चित्रगुप्त को सूट बूट में दिखाया गया है. इसके अलावा अजय देवगन जिस भाषा का प्रयोग कर रहे है, वह भी काफी मज़ाकिया है. अब इस शिकायत का तो आने वाले समय में ही पता चल पायेगा कि क्या रिजल्ट निकल कर सामने आता है. इस फिल्म में अजय देवगन के अलावा रकुलप्रीत सिंह भी नजर आने वाली है. यह फिल्म 24 अक्टूबर को रिलीज होने वाली है.