Actress Bold Look: देर रात अवॉर्ड शो में सबसे बोल्ड बनकर पहुंची ये एक्ट्रेस, रेड कार्पेट पर लगाया हुस्न का तड़का

0
904
Actress Bold Look

Actress Bold Look: जब भी कोई अवॉर्ड फंक्शन होता है तो वहां पर सेलेब्स का जमावड़ा जरूर देखने को मिलता है. हाल ही में देर रात मुंबई में एक अवॉर्ड शो हुआ था, जिसमे बॉलीवुड की कई हसीनाओं अपना हॉट लुक लोगों के सामने शेयर किया है.

इस दौरान एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर भी इस अवॉर्ड शो में शिरकत करने पहुंची. इस दौरान मृणाल ठाकुर इतनी ज्यादा बोल्ड लग रही थी कि हर किसी की नजर उन पर ही टिकी हुई थी.

Actress Bold Look

मृणाल ठाकुर का ये बोल्ड लुक सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा वायरल हो रहा है. इस लुक में मृणाल ठाकुर सिर्फ ब्रा के साथ स्कर्ट पहनी हुई दिखाई दे रही थी. लेकिन इसके साथ उन्होंने ऊपर श्रग पहन रखा था.

Actress Bold Look:सिर्फ ब्रा पहनी हुई दिखाई दी

हाल ही में सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में मृणाल ठाकुर ब्रा पहनी हुआ दिख रही है. मृणाल की ये ब्रा गोल्डन शिमरी कलर की है. सिर्फ ब्रा पहने होने के कारण इनका गला ज्यादा ही डीपली दिखाई दे रहा था.

Actress Bold Look

Actress Bold Look:साथ में पहना था स्कर्ट

अपने लुक को कम्प्लीट करने के लिए एक्ट्रेस ने ब्रा के साथ स्कर्ट पहन रखा था. ब्रा के साथ स्कर्ट कैरी किए हुए मृणाल ने गले में सिल्वर कलर की माला भी डाल रखी थी.

ब्रा और स्कर्ट के अलावा मृणाल ने श्रग भी पहना हुआ था, जो ब्लू कलर का था. अपने इस बोल्ड लुक को और भी बोल्ड बनाने के लिए मृणाल ने हाई टाइट पोनी के साथ लाइट मेकअप और स्मोकी आइमेक लगा रखा था.

Actress Bold Look

Actress Bold Look:वायरल हो रहा एक्ट्रेस का लुक

जैसे ही मृणाल ठाकुर ये रिवीलिंग ड्रेस पहनकर रेड कार्पेट पर आई तो उनके इस बोल्ड लुक को देखकर हर कोई दंग रह गया. इसके बाद एक्ट्रेस ने भी कैमरे के सामने पोज देने में बिलकुल भी शर्म नहीं की.

Actress Bold Look

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मृणाल ठाकुर टीवी के अलावा कई फिल्मों में भी एक्टिंग कर चुकी है. वह ऑनस्क्रीन एक्टर शाहिद कपूर की बीवी का रोल भी अदा कर चुकी है.

Actress Bold Look

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here