रणबीर कपूर की दुल्हन बनने से पहले आलिया भट्ट बन चुकी है कई बार दुल्हन, यहां देखे अब तक के बेस्ट ब्राइडल लुक

इस समय आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की शादी सुर्खियों में बनी हुई है सुनने में आ रहा है कि वह जल्दी ही अप्रैल में शादी के बंधन में बंध जाएंगे आलिया भट्ट सब्यसाची के आउटफिट में दुल्हन बनेगी कई बार उन्हें सब्यसाची के साथ देखा गया है लेकिन आलिया भट्ट असल जिंदगी में दुल्हन बनने से पहले कई बार बड़े पर्दे पर दुल्हन बन चुकी है ऐसे में आप देखना दिलचस्प हगा कि आलिया भट्ट अपने वेडिंग लुक में क्या-क्या नया करती

आलिया भट्ट

आज हम आपको आलिया भट्ट के कुछ वेडिंग लुक्स की झलक दिखाते हैं फिल्म ‘राजी ‘में आलिया भट्ट ने रिच बनारसी ब्रोकेड कुर्ता सरारा सेट पहना था और गोल्ड गहने केरी थे इस लुक में वह काफी खूबसूरत नजर आई थी इसके अलावा आलिया भट्ट ने ‘कलंक’ फिल्म में भी दुल्हन का लुक अपनाया था इस फिल्म में उन्होंने हैवी एंब्रॉयडरी नेट वेळ ,रानी हार ,चांद मांग टिका और इयररिंग्स और ज्वेलरी पहनी थी उन्होंनेफंस डिजाइनर अभिषेक वर्मा द्वारा डिजाइन किया हुआ शानदार लहंगा पहना था।

आलिया भट्ट के लहंगा लुक

आलिया भट्ट


बॉलीवुड फिल्मों के आलावा आलिया कई टीवी एड में भी दुल्हन का लुक अपना चुकी है उन्होंने टीवी ऐड में भी पिंक मेहरून फ्लोरल लहंगा पहना था इसके साथ उन्होंने नेट का दुपट्टा केरी किया था इस लुक के साथ गोल्ड चोकर और पर्ल सेट कैर्री किया था इसके साथ उन्होंने मांग टीका पहना था उनके लुक में चार चाँद लगा रहा था अर्जुन कपूर के साथ फिल्म 2 ‘स्टेटस 2 ‘में आलिया भट्ट जब पहली बार दुल्हन बनी थी तो उनका साउथ इंडियन लिबास उनके फैंस को काफी पसंद आया था रेड ऑरेंज साड़ी के साथ आलिया ने कमरबंद और गोल्ड चोकर ज्वेलरी कैरी की थी।

आलिया भट्ट

ऐसे में अब देखना है कि आलिया का आलिया का असल शादी का लुक कैसा होता है और वह इस लुक में कितनी खूबसूरत लगती है आपको बता दें की आलिया अपनी शादी के लिए काफी चुन-चुन कर शॉपिंग कर रही है वह अपने शादी लुक को परफेक्ट बनाने में लगी हुयी है आलिया और रणबीर की साथी कपूर मेंशन में ही उनके परिवार की मौजूदगी में होगी

Leave a Comment