Sushant Death Anniversary : बॉलीवुड इंडस्ट्री के बेहतरीन कलाकार सुशांत सिंह राजपूत अब हमारे बीच नहीं रहे। 14 जून 2020 में इन्होंने अपने घर में आत्महत्या कर ली थी। इनकी मौत को 2 साल पूरे हो चुके हैं लेकिन इनके फैंस आज भी इन्हें बहुत याद करते हैं। आज सुशांत सिंह राजपूत की पुण्यतिथि है और इस दिन पर बॉलीवुड के कई सुपरस्टार ने सुशांत सिंह राजपूत को याद किया है। उनके नाम अपना संदेश लिखा है। तो आज हम आपको बताते हैं कि किस-किस ने क्या क्या लिखा है सुशांत सिंह के लिए।
◆ हम सबसे पहले बात करते हैं प्रीति जिंटा की। प्रीति ने हाल ही में अपनी और सुशांत की एक तस्वीरें पोस्ट की है, जिसमें प्रीति की आईपीएल टीम के ड्रेस में सुशांत सिंह राजपूत नजर आ रहे हैं। प्रीति ने फोटो के साथ लिखा है, “सुशांत तुम जहां कहीं भी हो उम्मीद करती हूं शांति से होगे।”
◆ बॉलीवुड के चॉकलेट बॉय कार्तिक आर्यन ने भी सुशांत सिंह को याद करते हुए कुछ लिखा है। लिखा है कि “सितारे हमेशा चमकते हैं चाहे वह कहीं भी हो।”
Sushant Death Anniversary : सारा ने अपने साथ सुशांत की एक तस्वीर शेयर की
◆ बॉलीवुड स्टार सारा अली खान ने सुशांत सिंह राजपूत के साथ एक फिल्म की थी ‘केदारनाथ।’ सारा ने अपने साथ सुशांत की एक तस्वीर शेयर की है और सारा ने लिखा है, “पहली बार कैमरे का सामना करने से लेकर अपनी टेलीस्कोप से जुपिटर और चांद को देखने तक। तुम्हारी वजह से बहुत कुछ हुआ है। मुझे वो सभी पल और यादें देने के लिए शुक्रिया।”
◆ सुशांत की पुण्यतिथि पर उनकी गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती ने भी कुछ लिखा है, “मैं तुम्हें हर दिन याद करती हूं।” रिया ने अपनी और सुशांत की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है।