Yashika Anand: हाल ही में सोशल मीडिया पर यशिका आनंद (Yashika Anand) की स्विमिंग सूट की तस्वीरें काफी तेजी से वायरल हो रही है, और तो और यशिका आनंद के फैंस तो इस तस्वीर से अपनी नजरें ही नहीं हटा पा रहे।
तस्वीर में आप देख सकते हैं कि यशिका आनंद (Yashika Anand) बहुत ही खूबसूरत और बोल्ड नजर आ रही। लेकिन हैरान कर देने वाली बात यह है कि यशिका आनंद बिना मेकअप के भी खूबसूरत नजर आ रही है।
वैसे कहा जाता है कि यशिका आनंद के फीचर बहुत ही शार्प हैं, और तो और काफी अट्रैक्टिव भी है। जिस कारण उनके फैंस की नजरें ही उनसे नहीं हटती। अगर हम यशिका आनंद (Yashika Anand) के काम की बात करें तो इन्होंने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत फिल्म ‘ओरु ध्रुवंगल पटीनारू’ से की थी।
लेकिन यशिका आनंद (Yashika Anand) को सफलता उनकी एडल्ट कॉमेडी फिल्म ‘चिम्बा मुराट्टू कुथु’ से मिली थी। यह फिल्म अभिनेता गौतम कार्तिक के साथ की गई थी।
यशिका आनंद की एडल्ट कॉमेडी फिल्म के बाद इनके फिल्मी कार्य को चार चांद लग गए।
पिछले साल यशिका आनंद (Yashika Annad) के साथ हुए सड़क हादसे के कारण वह गंभीर रूप से घायल हो गई थी। यह सड़क हादसा तमिलनाडु के महाबलीपुरम में हुआ था।