Vastu Tips For Basement : अगर वास्तु शास्त्र के हिसाब से देखा जाए तो घर के नीचे बेसमेंट बनाना शुभ नहीं माना जाता है। लेकिन अगर किसी कारणवश घर के नीचे बेसमेंट बनाना पड़ जाए तो कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए। जैसे कि बेसमेंट में हवा, पानी और उसकी शुद्धता का ध्यान रखने की जरूरत है। कई बार लोग घर के नीचे बेसमेंट बनाते वक्त उसकी दिशा नहीं देखते। जिसकी वजह से उन्हें आगे चलकर हवा, पानी की परेशानी होने लगती है। और तो और बेसमेंट से बदबू भी आने लगती है। हम बेसमेंट का अच्छी तरह से इस्तेमाल कर सकें इसके लिए उसमें रोशनी और पर्याप्त हवा का इंतजाम करना चाहिए। वहां पर जलभराव ना हो इस बात का भी खास ध्यान रखना चाहिए।

Vastu Tips

Vastu Tips for Basement : बेसमेंट बनाते वक्त इन बातों का रखें ध्यान

बेसमेंट बनाते वक्त वह हमेशा रोड से नीचे बनाना चाहिए रोड के लेवल में बिल्कुल नहीं बनाना चाहिए।

● बेसमेंट में पर्याप्त मात्रा में हवा का इंतजाम हो इसलिए उत्तर-पूर्व दिशा में वहां रोशनदान बनाना चाहिए।

● बेसमेंट के अंदर कभी भी बाथरूम के अंदर टॉयलेट नहीं बनाना चाहिए क्योंकि उससे पूरे बेसमेंट में बदबू हो जाती है।

● बेसमेंट के दक्षिण और पश्चिम दिशा में कोई खिड़की दरवाजे नहीं बनाने चाहिए।

● बेसमेंट में उत्तर पूर्व कोने में बनाई गई खिड़कियां हमेशा सड़क से थोड़ी ऊंची होनी चाहिए क्योंकि ऐसा करने से बेसमेंट में ताजी हवा और सूरज की किरणें आएगी।

● हमें अपने बेसमेंट में ऐसी कोई चीज नहीं रखनी चाहिए जो कि काफी समय तक बेसमेंट में पड़ी रहे।

● बेसमेंट का इस्तेमाल कभी भी बेडरूम की तरह नहीं करना चाहिए और तो और इसमें किचन भी नहीं बनाना चाहिए।

● आप चाहे तो बेसमेंट का इस्तेमाल गोदाम की तरह कर सकते हैं लेकिन आपको समय-समय पर उसकी साफ-सफाई का भी ध्यान रखने की जरूरत है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *