Samsung : सैमसंग (Samsung) ने एक बार फिर से अपनी गैलेक्सी एम सीरीज (Galaxy M) का एक नया स्मार्टफोन यानि की M53 5G को लॉन्च कर दिया है। इस फोन की बिक्री भी जल्द ही यानि 29 अप्रैल 2022 से इसकी शुरूवात की जा रही है। बताया जा रहा है की ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म अमेजन पर इस फोन की बिक्री जल्द ही की जा सकती है। जानकारी के लिया बताया जा रहा है कि इस फोन यानि की Galaxy M53 5G को पिछले साल 2021 में लॉन्च किया गया था ओर यह Galaxy M52 5G के सक्सेसर के रूप में लाया जा रहा है। सैमसंग गैलेक्सी (Samsung Galaxy) के एम53 5जी स्मार्टफोन को अभी तो सिर्फ ओर सिर्फ दो वैरिएंट में ही पेश किया जा रहा है। जिसमे भी 6GB रैम के साथ मे 128GB का स्टोरेज वाले बेस वैरिएंट की कीमत करीब 23,999 रुपये रखी जा रही है, ओर वही पर 8 GB रैम के साथ मे 128 GB वाले इस स्टोरेज वाले टॉप वैरिएंट की कीमत भी करीब 25,999 रुपये तक तय करी गयी है। इस फोन को दो रंग के साथ में ऑप्शन ग्रीन और ब्लू में ही अभी पेश किया जा रहा है।
Samsung : दिया जा रहा है डिस्काउंट
ICICI बैंक क्रेडिट कार्ड से किये जा रहे ट्रांजैक्शन पर करीब 2,500 रुपये तक का इंस्टेंट डिस्काउंट भी दिया जा रहा है। इसी के साथ साथ में कुछ खास गैलेक्सी M-सीरीज के सभी यूजर्स को भी 2,000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट दिया जा सकता है।
कुछ ऐसा है यह फ़ोन
Samsung Galaxy M53 5G स्मार्टफोन के बारे में बात करे तो इसमें मीडियाटेक के डाइमेंसिटी 900 प्रोसेसर तक का लैस दिया हुआ है, इसके साथ में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ में 6.7 इंच के सुपर AMOLED+ डिस्प्ले को भी इस फोन सपोर्ट करता है। इस फोन में 108 MP तक का कैमरा के साथ में कई शानदार फीचर्स भी देखने को मिलने वाला है। यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 12 पर बेस्ड वन UI 4.1 पर भी चलाया जा सकता है। इस नए स्मार्टफोन में 5,000mAh पावर तक की बैटरी भी दी गई है, और यह 25W तक एक फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी करती है।
बात करे इस फ़ोन के कमरे की
Samsung Galaxy M53 5G स्मार्टफोन में क्वाड कैमरा का सेटअप दिया जा रहा है। इसमें f/1.8 अपर्चर लेंस के साथ साथ में 108 MP का प्राइमरी कैमरा दिया गया है। इसके साथ साथ में f2.2 अपर्चर के साथ में 8MP का अल्ट्रा वाइड, 2MP का डेप्थ सेंसर और 2MP का मैक्रो कैमरा भी इस फ़ोन में दिया गया है। बात करे इस फोन के फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए भी 32 MP का सोनी का IMX 616 सैंसर भी दिया गया है।