WhatsApp के इस नए ग्रुप कॉलिंग फीचर (Group Calling Feature) को पेश कर दिया है। यह फीचर IOS और एंड्रॉयड दोनों के लिए ही आया है, जिसमें WhatsApp यूज़र्स को 32 तक पार्टिसिपेंट्स को वॉइस कॉल (Voice Call) के साथ में ऐड करने की अनुमति दे दी गयी है। यदि आप भी यही सोच रहे कि आप कैसे इस फीचर का इस्तेमाल कर सकते है, तो आये हम आपको इसके बारे में कुछ स्टेप करके इसको उपयोग में करने का सही और पूरा तरीका आप सभी लोगो का बताते है। ध्यान दें कि यह सभी फीचर सिर्फ और सिर्फ वॉयस कॉल (Voice Call) के लिए है, न कि वीडियो कॉल (Video Call) के लिए।

ग्रुप चैट से Group Voice Call करने का आसान तरीका:-
- उस ग्रुप चैट को खोलें, जिसे आप Voice Call करना है।
- यदि आप ग्रुप चैट में 33 से भी ज़्यादा पार्टिसिपेंट्स है, तो आप ग्रुप कॉल बटन पर टैप करें।
- यदि आपके ग्रुप चैट में 32 या फिर उससे भी कम पार्टिसिपेंट्स हैं, तो आप Voice Call पर टैप कर सकते है। फिर उसे कंफर्म कर दें। जो पहले के 7 दिन लोग जो लोग इस कॉल पर जाइन करते हैं, सिर्फ और सिर्फ मेंबर्स ही पार्टिसिपेट कर सकते हैं।
- उन सभी कॉन्टैक्ट को ढूंढें जिन्हें आप इस कॉल में जोड़ना चाहते हैं, जोड़ने के बाद में Voice Call पर टैप करें।

व्यक्तिगत ग्रुप चैट से Group Voice Call करने का तरीका
- उन सभी कॉन्टैक्ट में से सबसे पहले किसी एक के साथ व्यक्तिगत चैट खोलें, और फिर जिसे आप Voice Call करना चाहते हैं।
- Voice Call बटन पर टैप करें।
- एक बार कॉन्टैक्ट द्वारा कॉल को एक्पेप्ट करने के बाद में, Add Participant पर टैप करें।
- कोई दूसरा कॉन्टैक्ट ढूंढें, जिसे की आप कॉल में ऐड करना चाहते हैं, और फिर Add पर टैप करें।
- यदि आप और भी कॉन्टैक्ट को जोड़ना चाहते हैं तो Participants ऐड पर टैप कर के जोड़ सकते है।