IPL 2022 : आपको बता दें सनराइजर्स हैदराबाद के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने अपने नाम एक खास रिकॉर्ड दर्ज कर लिया है। वह आईपीएल में सबसे ज्यादा मेडन ओवर फेंकने वाले दूसरे गेंदबाज बन चुके हैं। दूसरे नंबर पर उनसे पहले इरफान पठान थे। अब भुवनेश्वर कुमार ने उन्हें इस मामले में पीछे छोड़ दिया है। भुनेश्वर कुमार ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेले गए मैच में 1 मेडन ओवर डाला था। इसमें उन्होंने 1 विकेट भी लिया।

IPL 2022

IPL 2022 : मेडन ओवर रिकॉर्ड:-

आपको बता दें आईपीएल में सबसे ज्यादा मेडन ओवर फेंकने का रिकॉर्ड प्रवीण कुमार के नाम दर्ज है। उन्होंने आईपीएल में अब तक 14 मेडन ओवर फेंके हैं। अब इसके बाद दूसरे नंबर पर भुवनेश्वर कुमार आ चुके हैं, जिन्होंने आईपीएल में 11 मेडन ओवर डाले हैं। उन्होंने इरफान पठान को मैडम ओवर फेंकने के मामले में पीछे छोड़ दिया है। इरफान पठान ने 10 मिनट में डाले हैं। बुमराह 8 मेडन ओवर डालकर इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर है। जसप्रीत बुमराह के साथ संदीप शर्मा और धवल कुलकर्णी भी तीसरे स्थान पर है।

भुवी का IPL 2022: आपको बता दें भुवनेश्वर कुमार ने आईपीएल के इस सीजन में अच्छा प्रदर्शन किया है। उन्होंने अब तक कुल 13 मैच खेले हैं जिनमें 12 विकेट लिए हैं। इस आईपीएल सीजन में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 12 रन देकर तीन विकेट रहा है। इनके आल ओवर परफॉर्मेंस भी इस सीजन में काफी शानदार रही है। उन्होंने कुल 145 मैच खेले हैं, जिनमे 154 विकेट लिए है। उन्होंने इस दौरान 2 बार चार या इससे ज्यादा विकेट लिए है। भुवनेश्वर कुमार के लिए IPL 2017 सबसे अच्छा रहा है, जिसमें उन्होंने 26 विकेट लिए है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *