IPL 2022 : हैदराबाद टीम के तेज गेंदबाज उमरान मलिक के दिए गए घातक पांच झटकों से विचलित हुए बिना IPL में डेब्यू टीम गुजरात के राशिद खान के लगाए गए आखिरी ओवर में तीन बड़े छक्के जड़कर के एक बार फिर से गुजरात टाइटंस को जीत दिलाने में पूरी तरह से कामयाब रहे। डेब्यू टीम गुजरात ने IPL के इस बहुत ही रोमांचक मैच में कल बुधवार को फिर से सनराइजर्स हैदराबाद को पांच विकेट से हराने में सफल रही। गुजरात को यह मैच जीतने के लिये 196 रन का एक विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए अपने आखिरी ओवर में गुजरात को 22 रन की आवश्यकता थी, लकिन राशिद-राहुल की इस जोड़ी ने असंभव लगने वाले इस लक्ष्य को भी आसानी से संभव कर दिया। इस जीत के साथ में गुजरात टाइटंस 8 में से 7 मैच जीतकर के 14 अंक के साथ में एक बार फिर से शीर्ष पर पहुंचने में कामयाब हो गई है। इधर सनराइजर्स हैदराबाद का लगातार पांच मैच जीतने का सिलसिला भी टूट गया, जोकी आठ मैचों में 10 अंक लेकर अभी भी अपने तीसरे स्थान पर बनी हुई है।

IPL 2022

IPL 2022 : हैदराबाद की टीम का लेखा-जोखा कुछ इस प्रकार है

हैदराबाद के सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा और एडेन मार्कराम के द्वारा आक्रामक अर्धशतकों की मदद से हैदराबाद ने छह विकेट पर अपने निर्धारित ओवर में 195 रन बनाने में पूरी तरह से सफल रही। वही पर अभिषेक ने 42 गेंद में छह चौकों के साथ साथ में तीन छक्कों की मदद से 65 रन बनाये, जबकि उनके साथी मार्कराम ने भी 40 गेंद में 56 रन बनाने में कामयाब हुए, जिसमें मार्कराम ने दो चौके के साथ मे तीन छक्के भी शामिल थे। दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 96 रन की एक बहुत ही उपयोगी साझेदारी करी। इसके बाद में शशांक सिंह ने आखिरी ओवर में लॉकी फर्ग्यूसन को तीन छक्के लगते हुए 25 रन बनाये, इसके साथ ही वह 6 गेंद में 25 रन बनाकर के नाबाद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *