Rohit Sharma: भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीसरा T20 मुकाबला सेंट कीट्स में 2 अगस्त को खेला गया. जिसमें भारतीय टीम ने 7 विकेट से जीत हासिल की. भारत के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया. इस दौरान पहले बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम ने 164 रन बनाए. लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने 19 ओवर में 165 रन बनाकर तीसरा मुकाबला जीत लिया और सीरीज में 2-1 से बढ़त बना ली. अब यह T20 सीरीज जीतने के लिए भारत को सिर्फ एक मैच और जीतना है.

तीसरे टी-20 मुकाबले में हार्दिक पांड्या ने शानदार गेंदबाजी की और बल्लेबाजी करते हुए 4 रन बनाए. इसके साथ में उन्होंने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज कर लिया. लेकिन भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) इस मैच में रिटायर हर्ट हो गए थे इसके साथ उन्होंने अपने नाम एक अनचाहा रिकॉर्ड दर्ज कर लिया.

ross

Rohit Sharma : दूसरी बार हुआ ऐसा

वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे T20 मुकाबले में कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने केवल 5 गेंदे ही खेली. शानदार शुरुआत करते हुए उन्होंने 11 रन बनाए. लेकिन पेट की मांसपेशियों में खिंचाव आने के कारण उन्हें रिटायर्ड हर्ट होना पड़ा. इसी के साथ उनके नाम एक अनचाहा रिकॉर्ड दर्ज हो गया. रोहित शर्मा T20 मैच के दौरान दूसरी बार रिटायर हर्ट हुए है, ऐसा करने वाले वह दूसरे बल्लेबाज बन चुके हैं. इससे पहले न्यूजीलैंड के रोस टेलर एक से ज्यादा बार रिटायर हर्ट का शिकार हो चुके हैं.

भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) एकमात्र भारतीय खिलाड़ी है जो दो बार टी-20 मैच में रिटायर हर्ट हुए हैं. ऐसा एक बार पहले न्यूजीलैंड के खिलाफ T20 मैच खेलते हुए हो चुका है.

Rohit Sharma : हार्दिक ने बनाया ऐतिहासिक रिकॉर्ड

भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने तीसरे T20 मैच के दौरान एक शानदार रिकॉर्ड बनाया है. हार्दिक पांड्या ने T20 इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने 500 रन पूरे करने के साथ-साथ 50 विकेट भी पूरे कर लिए हैं. ऐसा करने वाले वह पहले भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं. उन्होंने 57 पारियों में 50 विकेट चटकाए हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *