T20 world cup 2022: वर्ल्ड कप की 16 टीमों ने नाम किए गए सलेक्ट, नीदरलैंड और जिम्बाबे को भी कर लिया शामिल…!!!

T20 world cup 2022 : दोस्तो इस साल होने वाला T20 वर्ल्ड कप (T20 world cup 2022) अक्टूबर–नवंबर में होने वाला है। जिसके लिए सभी टीमें प्रैक्टिस कर रही है और सभी क्रिकेट फैंस भी इसका इंतजार कर रहे है। इस साल होने वाला यह वर्ल्ड कप ऑस्ट्रेलिया के खेला जायेगा। और इस बार इसमें 16 टीमें भाग लेगी। इसके लिए 14 टीमों का सलेक्शन को पहले ही कर लिया गया था। और अंतिम 2 टीमों के रूप के नीदरलैंड और जिम्बाबे ने अपना स्थान पक्का कर लिया है। इन दोनो टीमों ने अपना स्थान बनाने के लिए क्वालीफायर राउंड के फाइनल तक का सफर तय किया है।

world cup

T20 world cup 2022 : क्वालीफायर राउंड

क्वालीफायर राउंड जिंबाबे में खेला जा रहा था।और इसमें पापुआ न्यू गिनी और अमेरिका को टीम ने क्वालीफाई नही किया। पहला सेमीफाइनल मैच जिम्बाबे और पापुआ न्यू गिनी के बीच खेला गया था जिसमे पहले बल्लबाजी करते हुए जिम्बाबे ने 199 रन बनाकर 200 रन का टारगेट रखा। लेकिन पापुआ न्यू गिनी की टीम 8 विकेट के नुकसान पर केवल 178 रन ही बना सकी और वर्ल्ड कप 2022 के लिए क्वालीफाई करने में नाकामयाब हुई। दूसरा सेमीफाइनल अमेरिका और नीदरलैंड के बीच खेला गया था जिसमे नीदरलैंड ने अमेरिका के द्वारा दिए गए 139 रन के टारगेट को एक ओवर शेष रहते ही हासिल कर लिया और वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाई कर लिया।

T20 world cup 2022 : लीग स्टेज में दोनो टीमों ने किया टॉप

लीग स्टेज में 2 ग्रुप बनाए गए थे जिसमे पहले ग्रुप में अर्थात ग्रुप ए में जिम्बाब्वे ने अमेरिका , जर्सी और सिंगापुर को क्रमशः 46, 23 और 111 रन से हराकर सेमीफाइनल में अमेरिका को फिर से हराया। ग्रुप बी में नीदरलैंड ने टॉप किया । नीदरलैंड ने पापुआ न्यू गिनी, हांगकांग और यूगांडा से साथ खेले गए तीनों मैच जीत कर सेमीफाइनल में पापुआ न्यू गिनी को हराया। ग्रुप स्टेज में नीदरलैंड ने तीनों टीमों को क्रमशः 52 , 7 और 97 रन से हराया।

T20 world cup 2022 : इस दिन से होगा स्टार्ट

वर्ल्ड कप (T20 world cup 2022) इसी साल 16 अक्टूबर से स्टार्ट होने वाला है। इसके लिए सबसे पहले सुपर 12 के लिए मुकाबले खेले जाएंगे। इसके लिए 8 टीमें हिस्सा लेगी और 2 ग्रुप बनाए जाएंगे जिसमे दोनो ग्रुप की टॉप 2 टीमें सुपर 12 के लिए क्वालीफाई करेगी। 16 अक्टूबर से चलने वाले इस वर्ल्ड कप का फाइनल मैच 13 नवंबर को खेला जायेगा। भारत का पहला मुकाबला 23 अक्टूबर को पाकिस्तान से होगा।

T20 world cup 2022 : 16 टीमें

सुपर –12 – भारत , ऑस्ट्रेलिया, पाकिस्तान, इंग्लैंड, बांग्लादेश, न्यूजीलैंड, अफगानिस्तान, साउथ अफ्रीका
राउंड 1 – स्कॉटलैंड, वेस्टइंडीज, आयरलैंड, नामीबिया, श्रीलंका, नीदरलैंड, UAE, जिम्बाबे।

Leave a Comment