Amethi: ट्रेन से गिरने पर 2 युवकों की मौत एक घायल, पद्मावत एक्सप्रेस से हुआ हादसा

Amethi: एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। अचानक देर रात ट्रेन से तीन युवक गिर गए जिस से दो की मौत हो चुकी है और एक व्यक्ति की हालत अभी गंभीर बताई जा रही है। यह पूरी घटना अमेठी (Amethi) के फुरसतगंज थाना क्षेत्र के तेंदुआ बसौनी गांव का बताया जा रहा है। यहां देर रात अचानक तीन व्यक्ति ट्रेन से गिर गए। जिससे 2 की मौत हो गई और एक अभी घायल है।

Amethi

छानबीन के दौरान यह पता चला है कि यह तीनों व्यक्ति पद्मावत एक्सप्रेस मंगलवार की देर रात को गिरे थे। तीनों यात्रियों के पास जनरल डिब्बे का टिकट पाया गया है। टिकट से तो यह पता चलता है कि तीनों जन प्रतापगढ़ से दिल्ली की ओर जा रहे थे।

पुलिस की छानबीन से पता चला है कि घायल व्यक्ति रायबरेली के गुरुबख्शगंज का रहने वाला है। उसका नाम अनिल बताया जा रहा है। अनिल को फिलहाल इलाज के लिए फुरसतगंज भेज दिया गया है।

Amethi

वहीं दो लोगों की हुई मौत में से एक की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है, जबकि दूसरा व्यक्ति का नाम मुन्ना है। मुन्ना प्रतापगढ़ जिले के लिलापुर थाने का नवल गांव का रहने वाला बताया जा रहा है।

Leave a Comment