Gaziabad: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद (Gaziabad) में आठवीं कक्षा में पढ़ने वाली छात्रा के साथ गैंग रेप जैसी वारदात सामने आई है। आरोपियों ने नाबालिग के मुंहबोले भाई को बंधक बना कर नाबालिग के साथ 5 लोगों ने दुष्कर्म किया है। पीड़िता का कहना है कि उसके भाई को आरोपियों ने कमरे में बंद कर पीटना शुरू कर दिया और हथियारों के दबाव में पीड़िता के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया।
Gaziabad : 5लोगों ने किया दुष्कर्म
पीड़िता ने गाजियाबाद (Gaziabad) पुलिस को अपने बयान में बताया कि वह धर्म स्थल से अपने भाई के साथ घर की ओर जा रही थी। उसी वक्त वहां पर कुछ लोगों ने उन दोनों को अगवा कर लिया। अगवा कर उन्होंने पीड़िता के भाई को एक कमरे में बंद कर दिया और फिर पीड़िता के साथ गैंगरेप किया गया। पीड़िता ने बताया कि बचने की काफी कोशिश की गई, लेकिन नाकामयाब हो गए।
Gaziabad : भाई को जान से मारने की दी धमकी
घर पहुंचने के बाद पीड़िता के गुमसुम होने के कारण घर वालों ने वजह पूछी। जिस वजह से पीड़िता ने अपने घरवालों को आपबीती बता दी। परिवार वालों ने तुरंत ही गाजियाबाद (Gaziabad) के मोदीनगर पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज करवाया है। वहीं दूसरी और बदमाशों ने पीड़िता और उसके भाई को जान से मार देने की धमकी भी दी है। पीड़िता और उसके भाई दोनों ही बदमाशों से काफी ज्यादा डरे हुए नजर आ रहे हैं।
इस पूरे मामले में पुलिस का कहना है कि छात्रा की पहले मेडिकल जांच कराई जाएगी। गैंगरेप की धाराओं में यह मामला दर्ज कर दिया गया है। पुलिस का कहना है कि जल्द से जल्द पांचों आरोपियों को हिरासत में ले लिया जाएगा।