UP: उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में प्रशासन की छापेमारी के दौरान आलू के एक कोल्ड स्टोरेज में मुर्गी के अंडे रखे हुए मिले जोकि खराब हो चुके थे वह खाने लायक नहीं थे दरअसल इस समय मुर्गी के अंडों की डिमांड बहुत ही कम होती है जिससे उनके भाव भी कम होते हैं व्यापारी लोग इन्हीं कोल्ड स्टोरेज में रख सर्दियों में महंगे दामों पर बेचते हैं।

दोस्तों कहा जाता है कि व्यापारी लोग अपने मुनाफे के लिए कुछ भी कर सकते हैं चाहे इससे लोगों की सेहत पर बुरा असर होता हो, बस व्यापारियों को मुनाफा होना चाहिए इसका जीता जागता उदाहरण उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में सामने आया है

जहां पर आलू के एक कोल्ड स्टोरेज में गैर कानूनी तरीके से मुर्गी के अंडों को कोल्ड स्टोरेज में रखा गया था जब प्रशासन को इसकी जानकारी मिली तो प्रशासन ने इंदूमई स्थित कोल्ड स्टोरेज पर छापेमारी की जहां पर प्रशासन को 400 अंडों की कैरेट मिली अंडों की स्थिति बेहद खराब थी अंडों पर काले धब्बे हो चुके थे और वह खाने लायक नहीं बचे थे।

UP

दरअसल बात यह है कि इस मौसम में मुर्गी के अंडों की बाजार में डिमांड बहुत ही कम होती है इसी कारण मुर्गी के अंडों के भाव भी सर्दियों के भाव से कम होते हैं व्यापारी लोग मुनाफा कमाने के लिए मुर्गी के अंडों को कोल्ड स्टोरेज में स्टोर कर देते हैं और उन्हें सर्दियों में अच्छे दामों पर बेच देते हैं चाहे इससे लोगों की सेहत पर बुरा असर पड़ता हो

UP

जिला प्रशासन को इस संबंध में पहले भी शिकायत मिली थी उसके बाद में जिला प्रशासन ने आलू के कोल्ड स्टोरेज में मुर्गी के अंडे रखने पर रोक लगा दी थी डॉक्टर सुधीर सिंह ने मुर्गी के अंडों को जब्त कर कहा कि मुर्गी के अंडों पर काले धब्बे हो गए हैं और इन्हें खाने योग्य भी नहीं समझा जा सकता है, कोल्ड स्टोरेज के मालिक ने व्यापारी को फोन भी किया पर वह नहीं पहुंचा जानकारी मिली है कि अंडे हाथवंत के रहने वाले एक व्यापारी के हैं

कोल्ड स्टोरेज को लाइसेंस सिर्फ आलू सब्जियां और ड्राई फ्रूट्स व सूखे मेवे रखने के लिए ही मिलता हैइस कारण कोल्ड स्टोरेज में मुर्गी के अंडों को रखना गलत है व यह गैरकानूनी भी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *