UP: हाईवे पर तेज बारिश और तेज रफ्तार बनी काल, आपस में टकराई कारें…..

UP: सहारनपुर में तेज बारिश और तेज रफ्तार से गाड़ी चलाने के कारण 4 गाड़ियां आपस में भर गई जिसमें 2 लोगों की मौत हो गई इनमें से एक व्यक्ति जिसकी मौत हुई है वह उत्तराखंड पुलिस का सिपाही बताया जा रहा है वह दूसरा व्यक्ति एक प्राइवेट कंपनी में जॉब करता है

देश में के कई इलाकों में तेज बारिश अपना कहर बरपा रही है जिससे कई दुर्घटनाएं सामने आ रही हैं पिछले दिनों ही उत्तर प्रदेश में एक ही परिवार के 4 बच्चे बरसात के कारण अपने ही घर में दबकर मर गए थे वही एक दंपत्ति जोड़ा भी दीवार के नीचे आने से काल का ग्रास बन गया था ऐसी ही ही घटनाएं बारिश के कारण दिन प्रतिदिन आ रही है ऐसा ही एक मामला उत्तर प्रदेश के सहारनपुर से सामने आया है जहां पर तेज बारिश के कारण व गाड़ियों की तेज रफ्तार की वजह से 4 गाड़ियां आपस में भिड़ गई जिसमें दो लोगों की मौत हो गई.

UP

पूरा मामला यह है की उत्तर प्रदेश के सहारनपुर देहरादून मोहंड के जंगल में राजाजी नेशनल टाइगर रिजर्व पार्क के सामने चार गाड़ियों की दुर्घटना हो गई और आपस में बुरी तरह से भीड़ गई जिसमें एक मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति की मौके पर ही मृत्यु हो गई, मोटरसाइकिल नंबर UK 08– AD–0486 पर सवार व्यक्ती उत्तराखंड पुलिस के जवान आरक्षी जवाहर सिंह तोमर थे जिन्होंने मौके पर ही दम तोड़ दिया था,उनकी पोस्टिंग थाना मंगलौर जनपद हरिद्वार में थी.

UP

यह दुर्घटना होते ही उन्हें तत्काल ही अस्पताल ले जाया गया जहां पर गाड़ी नंबर UP 11–BL–4557 क्रेटा गाड़ी में सवार ड्राईवर सुनेहरा सिंह की अस्पताल में इलाज के दौरान मृत्यु हो गई वहीं दूसरी ओर गाड़ी संख्या DL 7–CQ–5882 हौंडा अमेज में सवार रमेश पुत्र तोला दत्त भट्ट नि सालावाला, थाना हाथी बड़कला, देहरादून, व सुशीला पत्नी रमेश भट्ट को को चोट आई है ईन सभी को प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल में फतेहपुर भेजा गया है

Leave a Comment