UP: कंट्रोल रूम की जानकारी के आधार पर अलीगढ़ की आरपीएफ की टीम ने कोलकाता गैंगरेप आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। कालका मेल के जनरल कोच में सफर कर रहा था वहीं पर टीम ने आरोपी को दबोचा किसके पास है एक चाकू भी बरामद किया गया
थाना कोलकाता टीटागढ़ में हुई गैंगरेप की घटना के आरोपी जुनैद अख्तर को आरपीएफ की टीम ने अरेस्ट कर लिया गैंगरेप को अंजाम देने के बाद आरोपी कालका मेल के जनरल कोच से फरार हो रहा था । कंट्रोल रूम में सूचना मिलने के बाद ट्रेन में चेकिंग के लिए टूंडला कंट्रोलर को बताया गया लेकिन तब तक कालका मेल अलीगढ़ के लिए निकल चुकी थी।
इसके बाद अलीगढ़ आरपीएफ पोस्ट कमांडर राजीव वर्मा को तलाशी के निर्देश दिए गए। अलीगढ़ आरपीएफ ने ट्रेन के प्लेटफार्म पर पहुंचते ही उसे घेर लिया। पहचान के लिए आरपीएफ को आरोपी की फोटो भी मुहैया करवा दी गई थी इससे आरोपी की शिनाख्त करने में आसानी हुई और उसे तुरंत गिरफ्तार कर लिया गया आरोपी को दिल्ली के रास्ते फ्लाइट के द्वारा कोलकाता आरपीएफ भेज दिया गया है आरोपी जुनैद अख्तर बिहार के अफोर ईस्ट टोला नगरा थाना खैरा जिला सारन का रहने वाला है
इस पूरी वारदात के प्रभारी इंस्पेक्टर राजीव वर्मा ने बताया शुक्रवार शाम 6:30 बजे सूचना मिली की आरोपी जुनैद अख्तर कालका मेल में सफर कर रहा है आरोपी जुनैद अख्तर के खिलाफ एक मामला दर्ज हुआ है उसके साथ उसकी फोटो भी भेजी गई थी जो प्लेटफार्म नंबर चार पर कालका मेल के जनरल डब्बे में बैठा पाया गया था
राजीव वर्मा ने बताया कि पूछताछ के दौरान आरोपी जुनैद अख्तर ने कहा कि उसके खिलाफ एक गैंग रेप का मामला दर्ज है इसके बाद उच्च अधिकारियों को इसकी जानकारी दी गई और उसे थाने ले जाया गया उच्च अधिकारियों से निर्देश मिलने पर उसे नई दिल्ली के रेलवे स्टेशन पर जा कर आरोपी को सुपुर्द करना है उसे पश्चिम बंगाल की पुलिस फ्लाइट से वापस लेकर जाएगी।