UP News : दिल दहला देने वाला एक मामला सामने आया है। पारा में 23 दिन की दूध पीने वाली छोटी सी बच्ची को 2 लाख रुपया में बेचा, पुलिस ने किया गिरफ्तार। महिला गीता को सोमवार की रात पुलिस ने पकड़ा।महिला के पास से 12 हजार रुपए मिले हैं। पुलिस ने रविवार रात को 3 लोगों को उस बच्ची के साथ पकड़ा बच्ची सुरक्षित है। बच्चों को खरीदने वाली महिला के पति उपेंद्र अभी फरार है। पुलिस की तलाश जारी है।
UP News : ई-रिक्शा से एक बच्चा चोरी किया
पारा के मदन खेड़ा निवासी अंशिका दीक्षित ने 23 दिन पहले सीतापुर रहने वाली गीता उर्फ़ संगीता ने अपने दोस्त अफजाल के साथ ई-रिक्शा से एक बच्चा चोरी किया था। अफजाल ने अपने दोस्त आशीष तिवारी की बहन प्रीति और उसके पति उपेंद्र को 2 लाख रुपए में यह बच्ची बेच दी थी।
महिला ने अपने जेवर को गिरवी रख कर इस बच्चे को खरीदा था। गिरफ्तार की गई महिला प्रीति बार-बार पुलिस वालों को कह रही थी कि उसे छोड़ दिया जाए। उससे गलती हो गई है। प्रीति का कहना है कि उसे पता नहीं था कि यह बच्चा चोरी किया गया है। प्रीति ने बताया कि उसका पति किसान है। और तो और उसने अपने सारे गहने बेचकर 2 लाखों रुपए का इंतजाम किया था।