Bharti Singh: हम सभी के दिलों पर राज करने वाली और कॉमेडियन भारती सिंह (Bharti Singh) ने हर साल की तरह इस साल भी अपने घर पर गणेश जी की मूर्ति की स्थापना की है। इस साल गणपति का त्योहार भारती के लिए इसलिए भी खास हो सकता है, क्योंकि उनका बेटा लक्ष्य भी उनके साथ है। इन सभी ने मिलकर गणपति बप्पा के स्वागत में किसी चीज की कमी नहीं रखी है।
हर्ष और भारती 31 अगस्त गणेश चतुर्थी के दौरान गणपति बप्पा को अपने घर लेकर आए और अब उन्हें विसर्जन करते हुए कुछ तस्वीरें सामने आई है। तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि भारती अपने गणपति बप्पा से किस तरह से आशीर्वाद मांग रही है।
तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि भारती किस तरह से गणपति बप्पा को अगले बरस जल्दी आने के लिए कह रही है और विसर्जन की तैयारी कर रही है।
गणपति के विसर्जन के दौरान भारती ने लाइट पिंक और स्काई ब्लू के कॉम्बिनेशन वाला सूट पहना है और आपने तो देखा ही होगा कि किसी भी पूजा पाठ के दौरान भारती हमेशा अपने सर पर दुपट्टा रखती है।
इन सभी तस्वीरों के साथ एक तस्वीर और सामने आई है जिसमें भारती ने अपने बेटे लक्ष्य को गोद में उठाकर गणपति बप्पा से आशीर्वाद लेते हुए नजर आ रही है।
गणपति बप्पा के कान में मन्नत मांगना है या अपनी विश बताना यह तो हम सभी जानते हैं। अब आप भी देखिए कि भारती किस तरफ से गणपति बप्पा के कान में घर में सुख समृद्धि रहे इस बात की कामना कर रही है। लेकिन इतनी सारी तस्वीरों में कहीं भी भारती के पति हर्ष लिंबाचिया नजर नहीं आ रहे हैं।
गणपति बप्पा का विसर्जन भारती ने किसी घाट पर या समुद्र के किनारे नहीं किया, बल्कि अपने घर पर ही किया है। तस्वीरों में साफ साफ नजर आ रहा है कि भारती ने इको फ्रेंडली गणपति जी की मूर्ति घर पर लाई थी। वहीं अगर हम इनके काम के बात करें तो भारतीय फिलहाल सिंगिंग शो सारेगामापा में होस्ट करती हुई नजर आ रही है।