Chitrangda Singh: 30 अगस्त 1976 के दौरान जोधपुर में चित्रांगदा सिंह (Chitrangda Singh) का जन्म हुआ था। इनके पिता आर्मी ऑफिसर है। हमारे सूत्रों से पता चला है कि चित्रांगदा अपने कॉलेज के वक्त में मॉडलिंग किया करती थी। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इन्हें सबसे पहला ब्रेक अल्ताफ रजा के फेमस एल्बम ‘तुम तो ठहरे परदेसी’ से मिला। हम आपको उनकी कुछ तस्वीरें दिखाएंगे और कुछ बातें भी बताएंगे।
यह तो आप जानते ही होंगे कि चित्रांगदा सिंह (Chitrangda Singh) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है। चित्रांगदा ने बॉलीवुड इंडस्ट्री में कई फिल्मों में काम किया है। लेकिन बेहतरीन अदाकारा होने के बावजूद इन्हें कोई खास पहचान नहीं मिली। लेकिन हम जानते हैं कि यह तारीफ के काबिल है।
फिल्मों में आने से पहले ही चित्रांगदा ने गोल्फर ज्योति रंधावा से शादी कर ली थी, यह बात काफी कम लोगों को ही पता है। लेकिन 2014 में इनकी शादी टूट गई। इनकी शादी का सफर सिर्फ 13 साल तक ही रहा। ऐसा बताया जाता है कि जब चित्रांगदा ने फिल्मों में काम करने की शुरुआत की तो उनके रिश्ते में दरार पड़ने लगी।
चित्रांगदा का एक बेटा भी है, उसका नाम जोरावर रंधावा है जो कि चित्रांगदा के साथ रहता है। चित्रांगदा के हॉट फिगर को देखकर कोई भी यह नहीं कह सकता कि वह एक बच्चे की मां है।
चित्रांगदा सिंह (Chitrangda Singh) की पहली फिल्म का नाम था। हजारों ख्वाहिशें ऐसी इस फिल्म के जरिए चित्रांगदा ने फिल्म इंडस्ट्री में अपना कदम रखा। आपकी जानकारी के लिए बता दें, जब चित्रांगदा की पहली फिल्म रिलीज हुई उस वक्त चित्रांगदा काफी मानसिक तनाव से जूझ रही थी।
चित्रांगदा सिंह उस वक्त भी खूब कंट्रोवर्सी में रहीं जब कुशन नंदी पर बुरा बर्ताव करने का आरोप लगाते हुए फिल्म बाबूमोशाय बंदूकबाज छोड़ दिया था।
चित्रांगदा ने डायरेक्टर पर यह आरोप लगाया था कि डायरेक्टर उससे अश्लील सीन करने के लिए दबाव दे रहे हैं और चित्रांगदा ऐसे कोई भी सींस करना नहीं चाहती थी।
चित्रांगदा आज भी कोई बड़ी फिल्म का इंतजार कर रही है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि खूबसूरत और टैलेंटेड चित्रांगदा के भाई दिग्विजय सिंह जाने-माने गोल्फर है।