Huma Qureshi: आप सभी को हम एक बहुत बड़ी खुशखबरी बताते हैं। खुशखबरी यह है कि कपिल शर्मा बहुत ही जल्द अपना नया सीजन लेकर टीवी पर नजर आने वाले हैं। ऐसी स्थिति में इस शो के चाहने वाले शो को लेकर काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं। और तो और कपिल शर्मा ने अपने फैंस के एक्साइटमेंट को बढ़ाते हुए एक तस्वीर इंस्टाग्राम पर पोस्ट की है।
दरअसल आज ही के दिन कपिल शर्मा ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम आईडी पर कुछ तस्वीरें शेयर की है।
कपिल शर्मा ने अपनी जो तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की है उसमें कपिल के साथ बॉलीवुड एक्ट्रेस हुमा कुरैशी (Huma Qureshi) नजर आ रही है।
अपनी तस्वीरों को शेयर करते हुए कपिल शर्मा ने अपने चाहने वाले फैन्स से कुछ सवाल पूछा है और उन्होंने कहा है कि सही जवाब मिलने पर वह अपने फैन्स को तोहफा देंगे।
कपिल शर्मा ने अपनी तस्वीर के साथ यह सवाल पूछा है कि कपिल शर्मा और हुमा कुरैशी (Huma Qureshi) कौन से प्रोजेक्ट पर काम करने वाले,हैं इसका आईडिया किसी को है क्या? आगे उन्होंने लिखा है कि इसका सही जवाब देने वाले 10 विजेताओं को कपिल शर्मा एक खास तोहफा देंगे। यहां तक कि 10 विजेताओं को कपिल शर्मा शो लाइव देखने का मौका भी मिलेगा।
इन तस्वीरों में देख सकते हैं कि कपिल शर्मा ने ब्लैक टी शर्ट, ब्लू जींस और ब्लैक चश्मा कैरी करते हुए पोज दिया है, तो वहीं दूसरी और हुमा कुरैशी (Huma Qureshi) ने ग्रीन कलर का ड्रेस कैरी किया है।
कपिल द्वारा शेयर की गई तस्वीरें बड़ी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
कपिल की शेयर की गई तस्वीर को उनके फैंस काफी ज्यादा पसंद कर रहे हैं और कपिल द्वारा पूछे गए सवाल का जवाब देने की कोशिश भी कर रहे हैं।