Raksha Bandhan Trailer : इस दिन होगा ‘रक्षा बंधन’ का ट्रेलर रिलीज, अक्षय कुमार ने शेयर किया पोस्टर

Raksha Bandhan Trailer : यह तो हम सभी जानते हैं कि बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार साल में कम से कम चार से पांच फिल्में करते हैं। इस साल भी अक्षय कुमार द्वारा की गई सारी फिल्में रिलीज हो चुकी है। और तो और अभी और भी फिल्में आना बाकी है। अक्षय कुमार फिलहाल उनकी आ रही फिल्म ‘रक्षाबंधन’ को लेकर काफी सुर्खियों में बने हुए हैं। रक्षा बंधन फिल्म का पोस्टर हाल ही में रिलीज हुआ है। इस पोस्टर द्वारा बताया गया है कि रक्षा बंधन फिल्म का ट्रेलर कब रिलीज होने वाला है।

आनंद एल राय के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म का ट्रेलर 21 जून को रिलीज होने वाला है। अक्षय कुमार ने आज ही के दिन इसका पोस्टर शेयर किया है। अक्षय कुमार की यह अपकमिंग फिल्म बहन भाई के प्यार को दर्शाने का प्रतीक माना जा सकता है।

Raksha Bandhan Trailer

Raksha Bandhan Trailer : अक्षय ने शेयर किया पोस्टर

अक्षय कुमार ने अपनी फिल्म का पोस्टर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है,” ये प्यार, प्रेम, आनंद, परिवार और अटूट बंधन की कहानी है, जो उन्हें बांधता है।” और लिखा है कि “आइए इस भव्य उत्सव का हिस्सा बनिये।” कल 21 जून को इस फिल्म का ट्रेलर भी रिलीज हो जाएगा। हमारे सूत्रों से पता चला है कि यह फिल्म 11 अगस्त को आपके नजदीकी सिनेमाघरों में लग जाएगी।

अगर हम इस फिल्म की बात करें तो इस फिल्म में अक्षय कुमार के साथ अहम रोल निभाती हुई, भूमि पेडणेकर नजर आएगी। रक्षाबंधन के पवित्र त्यौहार पर यह फिल्म रिलीज होने जा रही है। यह तो हम सभी जानते हैं कि त्योहारों पर फिल्म रिलीज होने पर फिल्म को काफी फायदा होता है।

लाल सिंह चड्ढा से होगा क्लेश: अक्षय कुमार की ‘रक्षाबंधन’ और आमिर खान की ‘लाल सिंह चड्ढा’ फिल्म एक ही दिन रिलीज होने वाली है। इस बात को नजरअंदाज ना करते हुए ऐसा लगता है कि दोनों में कलेश हो सकता है। ‘लाल सिंह चड्ढा’ की रिलीज डेट 11 अगस्त होते हुए भी रक्षाबंधन के मेकर्स इस फिल्म को आगे नहीं बढ़ा रहे। ‘रक्षाबंधन’ फिल्म के मेकर्स 11 अगस्त को ही अपनी फिल्म रिलीज करना चाहते हैं।

Leave a Comment