Cricket News : भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेले जाने वाले T20 सीरीज में दिनेश कार्तिक की वापसी हो चुकी है। इस सीरीज के लिए टीम इंडिया के खिलाड़ियों की सूची जारी कर दी गई है। करीब 3 साल बाद दिनेश कार्तिक की टीम इंडिया में वापसी हुई है। जिसके बाद वह काफी भावुक हो गए और ट्वीट कर अपने दिल की बात बताई। दिनेश कार्तिक ने आईपीएल में काफी बेहतर प्रदर्शन किया था। जिसके बाद से ही हम उन्हें टीम इंडिया में शामिल करने की मांग उठ रही थी।
Cricket News : कार्तिक ने किया ये ट्वीट
टीम इंडिया में अपनी वापसी के बाद दिनेश कार्तिक ने कहा कि, ‘अगर आप खुद पर विश्वास करते हैं तो सब ठीक हो जाता है। मैं आप सभी के समर्थन और विश्वास के लिए धन्यवाद देता हूं, कड़ी मेहनत ऐसे ही जारी रहेगी।’ इनका इस बार आईपीएल में प्रदर्शन काफी शानदार रहा है। उन्होंने रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु के लिए फिनिशर की भूमिका बेहद शानदार तरीके से निभाई है। उन्होंने इस बार आईपीएल में अब तक 14 मैच खेले है, जिनमे 287 रन बनाए हैं। उनका एवरेज 57.40 का और स्ट्राइक रेट 191.3 की रही। इस दौरान वह 9 बार नॉट आउट भी रहे।
सीनियर खिलाड़ियों को मिला रेस्ट:- विराट कोहली, रोहित शर्मा, मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाली T20 सीरीज से आराम दिया गया है। लेकिन ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने टीम में वापसी की है।
भारत की T20 टीम:- केएल राहुल (कप्तान), ईशान किशन, ऋतुराज गायकवाड, दीपक हुड्डा, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (उपकप्तान/विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, वेंकटेश अय्यर, यूज़वेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, आवेश खान, अर्शदीप सिंह और उमरान मलिक