IND vs ENG : विराट कोहली ने इंग्लैंड में खेला फुटबॉल, नेट प्रैक्टिस में रोहित शर्मा ने बहाया पसीना, देखें वीडियो

0
958
IND vs ENG

IND vs ENG : भारतीय क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड पहुंचकर नेट प्रैक्टिस शुरू कर दी है। लंदन से लीसेस्टर पहुंची भारतीय टीम ने सोमवार को पहले ट्रेनिंग सेशन में हिस्सा लिया। एक तरफ विराट कोहली, चेतेश्वर पुजारा, प्रसिद्ध कृष्णा और मोहम्मद शमी फुटबॉल खेलते नजर आए तो दूसरी तरफ कप्तान रोहित शर्मा और शुभ्मन गिल ने नेट प्रैक्टिस करते हुए जमकर पसीना बहाया।

नेट प्रैक्टिस में अय्यर और पंत आज लेंगे हिस्सा:- आपकी जानकारी के लिए बता दें कि भारतीय टीम 16 जून को इंग्लैंड पहुंच गई थी। इसके बाद भारतीय टीम वार्मअप मैच खेलने के लिए लीसेस्टर पहुंच चुकी है। वहीं कप्तान रोहित शर्मा टीम के साथ 1 दिन बाद शामिल हुए। इसके अलावा कोच राहुल द्रविड़, विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत और श्रेयस अय्यर सोमवार को इंग्लैंड पहुंचे। आज राहुल द्रविड़, ऋषभ पंत और श्रेयस अय्यर प्रैक्टिस सेशन में हिस्सा लेंगे।

IND vs ENG

IND vs ENG : यह है भारत इंग्लैंड दौरे का शेड्यूल:-

01 जुलाई – पांचवा टेस्ट मैच, एजबेस्टन (बर्मिंघम)

07 जुलाई – पहला टी20, साउथैम्पटन

09 जुलाई – दूसरा टी20, बर्मिंघम

10 जुलाई – तीसरा टी20, नॉटिंघम

12 जुलाई – पहला वनडे, लंदन

14 जुलाई – दूसरा वनडे, लंदन

17 जुलाई – तीसरा वनडे, मैनचेस्टर

टेस्ट मैच के लिए भारतीय टीम:- रोहित शर्मा (कप्तान), शुभ्मन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), हनुमा विहारी, चेतेश्वर पुजारा, श्रेयस अय्यर, रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, प्रसिद्ध कृष्णा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here