IND vs SA : पूरे 3 महीने बाद भारत आज इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी कर रहा है। भारतीय टीम आज दक्षिण अफ्रीका के साथ होने वाली पांच मैचों की टी-20 सीरीज का पहला मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेलेगी। यह मैच आज शाम 7 बजे शुरू होगा। लेकिन भारतीय टीम के लिए बुरी खबर यह है कि मैच से पहले ही दो दिग्गज खिलाड़ी टीम से बाहर हो चुके हैं। इस सीरीज के लिए बनाए गए कप्तान केएल राहुल और कुलदीप यादव चोट लगने के कारण इस पूरी सीरीज से बाहर हो गए हैं। ऐसे में प्लेइंग इलेवन में बड़ा बदलाव होगा। इसी के साथ पिक और मौसम का मिजाज इस मुकाबले को किस हद तक प्रभावित आ सकता है, इसकी जानकारी यहां पढ़ें….
भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन:- ऋषभ पंत (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड, ईशान किशन, दिनेश कार्तिक, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, हार्दिक पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, यूज़वेंद्र चहल और उमरान मलिक

IND vs SA : साउथ अफ्रीका की संभावित प्लेइंग इलेवन
क्विंटन डिकॉक, रीजा हेंड्रिक्स, टेम्बा बावुमा (कप्तान), एडन मार्करम, डेविड मिलर, हेनरिक क्लासेन, तबरेज शम्सी, एनरिक, कसिगो रबाडा, मार्को यानसिन
पिच और मौसम का मिजाज:- इस स्टेडियम का विकेट सूखा है। इसलिए तेज गेंदबाजों के मुकाबले स्पिनर को ज्यादा मदद मिल सकती है। इंडिया के युजवेंद्र चहल और अक्षर पटेल फायदेमंद साबित हो सकते हैं। दक्षिण अफ्रीका के पास भी तबरेज और केशव महाराज जैसे अच्छे स्पिनर हैं, जो यहां पासा पलटने की ताकत रखते हैं। दिल्ली का मौसम आज साफ है यानी बारिश की कोई उम्मीद नहीं है। गर्मी अधिक होने के कारण शाम को तापमान 35 डिग्री सेल्सियस हो सकता है।
टॉस की भूमिका:- इस मैच में टॉस की कोई खास भूमिका नहीं दिखाई दे रही। अब तक यहां 6 टी20 इंटरनेशनल मैच हो चुके हैं। जिनमें से तीन मैचों में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम जीती है और तीन मैचों में ही चेज करने वाली टीम जीती है।
हेड टू हेड:- अब तक भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 15 टी20 मुकाबले हुए हैं। जिनमे भारतीय टीम ने थोड़ी बढ़त हासिल कर रखी है। भारत ने 9 टी20 मैच जबकि दक्षिण अफ्रीका ने 6 T20 मैच जीते हैं।