IPL 2022 : एक बार फिर पर्पल कैप की रेस में यूज़वेंद्र चहल आगे निकल चुके हैं। उन्होंने रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु के श्रीलंकाई गेंदबाज वनिदु हसरंगा को पीछे छोड़ दिया है। शुक्रवार को खेले गए इस मुकाबले में चेन्नई के 2 विकेट लेते हुए उन्होंने अपने इस आईपीएल सीजन में कुल 26 विकेट कर लिए हैं। इस प्रकार अब पर्पल के वापस चहल के पास आ गई है। दूसरी तरफ राजस्थान रॉयल्स के धाकड़ बल्लेबाज जोस बटलर का ऑरेंज कैप पर कब्जा कायम है।

IPL 2022

IPL 2022 : बटलर की टक्कर में ये दो खिलाड़ी

आपको बता दें बटलर इन सीजन में अब तक 14 मैचों में 48.38 की बल्लेबाजी औसत से और 146.96 की स्ट्राइक रेट से 629 रन बना चुके हैं। रन बनाने के मामले में वह अन्य बल्लेबाजों से काफी आगे हैं। बटलर के बाद लखनऊ सुपरजाइंट्स के कप्तान केएल राहुल और सलामी बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक का नंबर आता है। केएल राहुल और क्विंटन डी कॉक दोनों ही 500 से ज्यादा रन बना चुके हैं। लेकिन अभी भी बटलर को पीछे छोड़ पाना थोड़ा मुश्किल है।

इन गेंदबाजों में है पर्पल कैप की टक्कर:- अब पर्पल कैप जीतने की दौड़ ज्यादा रोमांचक हो गई है। कुल 5 गेंदबाज इस रेस में 20 विकेट लेकर शामिल है। गेंदबाजों में यूज़वेंद्र चहल और वानिंदू सबसे आगे हैं। यूज़वेंद्र चहल ने 26 विकेट तो वानिंदू ने 24 विकेट लिए हैं। इसके अलावा रबाडा, उमरान मलिक और कुलदीप यादव भी रेस में पीछे नही है।

खिलाड़ी मैच विकेट

  1. युजवेंद्र चहल 14 26
  2. वानिंदू हसरंगा 14 24
  3. कसिगो रबाडा 12 22
  4. उमरान मलिक 13 21
  5. कुलदीप यादव 13 20

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *