Chandauli: चंदौली के चंदौली के करडिया गांव में शनिवार की सुबह इसलिए सनसनी मच गई क्योंकि एक शख्स के खेत में एक युवती अर्धनग्न अवस्था में और बदहवास सी पड़ी हुई मिली वह युवती त्रिपाल में लपेटी हुई थी सूचना मिलने पर पुलिस ने उसे जिला अस्पताल में भर्ती करवाया अभी तक युवती की पहचान नहीं हो पाई है.
Chandauli: क्या है पुरा मामला
उत्तर प्रदेश के चंदौली के एक गांव करडिया में शनिवार की सुबह एक युवती खेत में बदहवास हालत में अर्धनग्न अवस्था में पड़ी हुई मिलती है जो कि एक त्रिपाल में लपेटी हुई थी जैसे ही पुलिस को इस घटना की सूचना मिली तो पूरे पुलिस डिपार्टमेंट में हड़कंप मच गया और मौके पर पहुंची पुलिस ने युवती को जिला अस्पताल में भर्ती कराया अभी तक युवती की पहचान नहीं हो पाई है चिकित्सकों के अनुसार युवती के शरीर पर खरोचों के निशान हैं एसपी अंकुर अग्रवाल और सीओ ने अस्पताल पहुंचकर युवती के हालात जाने और परिस्थिति का जायजा लिया है.
जब गांव वालों ने इस युवती को खेत में पड़ा हुआ देखा तो गांव में सनसनी मच गई तथा वहां पर देखते ही देखते भारी भीड़ जमा हो गई ग्रामीणों को लड़की के साथ दुष्कर्म होने की आशंका हुई तो ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी मौके पर पहुंची पुलिस ने आगे की कार्यवाही की और युवती को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया
Chandauli: डॉक्टर्स और पुलिस का क्या है कहना
एएसपी विनय कुमार सिंह ने बताया कि कोरिया के ग्रामीणों से पुलिस को पता चला कि एक युवती घायल अवस्था में खेत में पड़ी है मौके पर पहुंची पुलिस ने युवती को महिला पुलिस की सहायता से जिला अस्पताल में भर्ती करवाया है फिलहाल डॉक्टर युवती का इलाज कर रहे हैं युवती की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है तथा उसके होश में आने का इंतजार किया जा रहा है उसके बाद उससे इस पूरी घटना के संबंध में जानकारी ली जाएगी
वही डॉ संजय निगम का कहना है की युवती के शरीर पर एक फ्रेश इंजरी है और खरोचों के निशान मिले हैं तथा अंदरूनी चोटों के लिए गाइनेकोलॉजी को रेफर किया जाएगा।