वाराणसी: वाराणसी में बन रही अवैध 4 मंजिला ईमारत पर प्रशासन ने बुलडोजर चला दिया, इसे 4 मंजिला इमारत से एक ईंट गिरने से रास्ते में जा रही एक लड़की की मृत्यु हो गई हैं यह सब होने के बाद प्रशासन की नींद टूटी और प्रशासन ने इस इमारत पर बुलडोजर चला दिया और जमींदोज कर दिया।

लड़की की मृत्यु के बाद आसपास के लोगों व लड़की के परिजनों में भारी आक्रोश है जिसे देख प्रशासन ने अवैध निर्माणाधीन इमारत पर बुलडोजर चलाकर उसे जमींदोज करने की कार्रवाई शुरू की यह कार्यवाही वाराणसी दशाश्वमेध थाने के पास ही बनी 4 मंजिला इमारत पर की गई हैं।

पूरा मामला यह है की अवैध 4 मंजिला ईमारत से ईट गिरने से राह चलती एक लड़की 21 वर्षीय मुस्कान घोष कि सर में ईट लगने से मृत्यु हो गई यह घटना तब गठित हुई जब मुस्कान घोष काशी विश्वनाथ मंदिर के दर्शन करके चंदौली के रामनगर इंडस्ट्रियल एरिया स्थित अपने घर की ओर जा रही थी तभी 4 मंजिला इमारत से मुस्कान घोष के सर ईट पर आकर लगी, ईट सर में लगते ही मुस्कान घोष बेहोश हो गई मुस्कान को तत्काल ही BHU ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया लेकिन तब तक उसकी मृत्यु हो चुकी थी

वाराणसी

इस पूरी घटना के बाद वाराणसी विकास प्राधिकरण एक्शन में आता है और पहले से ही घोषित अवैध निर्माणाधीन इमारत पर बुलडोजर चलाने की कार्यवाही करता है जो कि यह कार्रवाई कई महीनों पहले ही हो जानी थी अगर यह कार्रवाई पहले ही हो जाती तो मुस्कान की जान बच जाती जब इमारत पर बुलडोजर चलाया जा रहा था तब वहां पर भारी पुलिस बल तैनात था

VDA के संयुक्त सचिव परमानंद यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि इस अवैध रूप से बन रही बिल्डिंग के खिलाफ अप्रैल 2022 में ही नोटिस निकाला गया था कि इस अवैध निर्माणाधीन इमारत का काम बंद कराया जाए और वाराणसी के जिस इलाके में यह अवैध इमारत आती है इलाके के थाने में भी है नोटिस भेजा गया था कि काम को बंद करवाया जाए.

बिल्डिंग को जमींदोज करने का आदेश जुलाई 2022 में ही निकाल दिया गया था नोटिस में निर्माणकर्ता को 1 महीने का वक्त दिया गया था कि वह अपने निर्माण हटा ले वरना आगे की कार्यवाही की जाएगी जिसके बाद निर्माणकर्ता ने दिए गाए समय में निर्माण को नहीं हटाया और यह घटना घटित हो गई अब प्रशासन की नींद टूटी है और प्रशासन ने इस अवैध निर्माण को जमींदोज कर दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *