Hardoi: प्यार में लोगों को हद से गुजरते हुए देखा है लेकिन इतना घिनौना काम तो कोई भी नहीं करेगा। उत्तर प्रदेश के हरदोई (Hardoi) जिले से एक खबर सामने आई है अपनी चाची को लेकर भतीजा फरार हो गया। प्यार के नाम पर शर्म हया और सामाजिक ताने-बाने को ठोकर मारते हुए यह दोनों फरार हो गए। आज के दिन दोनों को बस स्टेशन के पास जाते हुए देखा तो परिवार वालों ने दोनों को पकड़ कर जमकर पिटाई कर दी। इस पूरे मामले के बारे में महिला के पति को कोई जानकारी नहीं थी। जब किसी ने महिला के पति को बताया तो वह तुरंत ही मौका ए वारदात पर पहुंचा। परिवार के लोगों ने चाची और भतीजे को बस स्टैंड पर ही मारना शुरू कर दिया था। वहां के आसपास के लोग इन दोनों को छुड़ाने की कोशिश कर रहे थे। हो रही इस मारा पीटी के बाद किसी ने पुलिस को इत्तला दी। पुलिस को आता हुआ देखकर चाचा और उसके परिवार वाले तुरंत ही बस स्टैंड से भाग गए।
Hardoi: अपनी ही चाची के साथ लड़ाया इश्क
सूत्रों से यह पता चला है कि यह मामला 7 महीने पहले का है। हरदोई (Hardoi) निवासी भतीजा अपनी चाची को लेकर आज से करीब 7 महीने पहले फरार हुआ था। 7 महीने बाद इन दोनों को किसी ने अचानक बस स्टैंड पर देखकर घरवालों को जानकारी दी। जानकारी मिलते ही चाचा अपने परिवार और अपने दोस्तों के साथ बस स्टैंड पर पहुंचा। चाचा और उसके परिवार वालों ने इन दोनों को इतनी बुरी तरह से पीटा कि वह गंभीर रूप से घायल हो गए। गर्भवती महिला को पिटता देख कर किसी ने पुलिस को तुरंत ही सूचना दी पुलिस को आता देखकर चाचा और उसके साथी बस स्टैंड से फरार हो गए।
पुलिस का कहना है कि जब तक वह पहुंचे तब तक चाचा और उनके साथी वहां से फरार हो चुके थे। उनके जाते ही पीछे से गर्भवती महिला और उनका प्रेमी उस जगह से चले गए। पुलिस का यह कहना है कि दोनों पक्षों में से किसी ने भी पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज नहीं कराया है। मामला दर्ज ना होने के कारण पुलिस किसी भी तरह की जान भी नहीं कर सकती।