UP News : पूरे देश में अग्निपथ योजना के विरोध में जगह-जगह प्रदर्शन हो रहे हैं। उत्तर प्रदेश राज्य में भी अग्निपथ योजना के विरोध में प्रदर्शन जारी है। इस योजना के विरोध में हो रहे प्रदर्शनों में अपराधियों की गिरफ्तारी लगातार जारी है। शनिवार को शाम तक 12 जिलों में किए गए कुल 29 मुकदमों में 340 उपद्रवियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। शांति भंग के आरोप में सीआरपीसी की धारा 151 के तहत 145 तथा अन्य मुकदमों में 195 उपद्रवियों को गिरफ्तार किया गया है।
इस मामले में हिंसा व आगजनी में सबसे ज्यादा 43 उपद्रवी मथुरा जिले में गिरफ्तार किए गए हैं। इसके अलावा सीआरपीसी की धारा 151 में सबसे ज्यादा 109 लोग बलिया में गिरफ्तार किए गए है।
UP News : सीआरपीसी की धारा 151 के तहत बलिया में 109, मथुरा जिले में 27 और आगरा जिले में 9 लोगों को गिरफ्तार
इन मुकदमों में जौनपुर में 41, वाराणसी कमिश्नरेट में 36, अलीगढ़ में 35, मिर्जापुर में 20, गौतमबुद्ध नगर कमिश्नरेट में 15 और चंदौली जिले में 5 उपद्रवियों को गिरफ्तार किया गया है। इसी तरह सीआरपीसी की धारा 151 के तहत बलिया में 109, मथुरा जिले में 27 और आगरा जिले में 9 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
इससे पहले जुमे की नमाज के बाद पिछली 3 जून को हुए उपद्रव के बाद अब तक 415 अभियुक्त गिरफ्तार कर लिए गए हैं। इस मामले में कुल 10 जिलों में 20 मुकदमे दर्ज किए गए हैं। इन घटनाओं में 21 पुलिसकर्मी और 14 नागरिक भी घायल हुए हैं। इनमें सबसे ज्यादा 97 अभियुक्त प्रयागराज, सहारनपुर में 85, कानपुर कमिश्नरेट में 58, हाथरस में 55, अम्बेडकर नगर में 41, मुरादाबाद में 40 और फिरोजाबाद में 20 अभियुक्त गिरफ्तार किए गए हैं।