सावधान :कोरोना की चौथी लहर दे सकती है दस्तक ,XE का नया वेरियंट हो सकता है इतना खतरनाक

भारत में पिछले 2 सालों से कोरोना ने जिस तरह से कहर मचाया है उससे सभी लोग सहमे में हुए हैं लेकिन कुछ दिनों से लग रहा था कि कोरोना वायरस से छुट्टी मिल जाएगी लेकिन अब सुनने में आ रहा है कि भारत में फिर से कोरोना की चौथी लहर आ सकती है पिछले कुछ सप्ताह से कोरोना वायरस के नए मामलों में कमी आई है लेकिन अभी इसका खतरा टला नहीं है इसी बीच सबसे तेजी से फैलने वाले कोरोना वायरस के XE वेरियंट ने सब लोगों की चिंता बढ़ा दी है।

कोरोना

यह वैरीअंट कोरोना के अन्य वैरीअंट से 10 गुना ज्यादा तेजी से फैलता है बीएमसी ने बुधवार को मुंबई में कोरोना वायरस के XE वेरियंट का पहला मामला सामने आने की बात कहीं हालांकि केंद्र सरकार ने एक्सीडेंट के किसी भी मामले की पुष्टि करने से इंकार कर दिया है वहीं अब महाराष्ट्र के मंत्री आदित्य ठाकरे ने कहा है कि xe के संदिग्ध मरीज की हालत ठीक है और उसके संपर्क में आने वाले सभी लोग नेगेटिव है लेकिन कोरोना वायरस का यह भारत समेत पूरी दुनिया के लिए चिंता का विषय बना हुआ है क्योंकि शुरुआती स्टडी से पता चला है कि अब तक के सभी वेरिएंट की तुलना में सबसे ज्यादा जल्दी से फैलने वाला वेरिएंट है यह 10 गुना तेजी से लोगों को अधिक संक्रामक बनाता है।

कोरोना

डब्ल्यूएचओ का भी कहना है कोरोना का यह नया वेरिएंट दो अलग अलग वेरियंट से मिलकर बना है विशेषज्ञों के अनुसार कोरोना वायरस के ओमीक्रॉन के वैरीअंट के दो रूप है पहला है ओमिक्रॉन बीए.1 और दूसरा बीए.2 है दो इन्हीं दोनों वेरिएंट से मिलकर xe वेरिएंट बना है कि कोई भी कॉन्बिनेशन तब तैयार होता है जब कोई व्यक्ति एक से अधिक वेरिएंट से इनफैक्ट हो चुका हो होता है कोरोना का xe कितना घातक है और इससे कितना नुकसान हो सकता है इसके बारे में अभी तक स्टडी जारी है लेकिन डब्ल्यूएचओ ने इस बारे में सावधानी जारी करते हुए कहा है इस बारे में अभी तक कुछ कहा नहीं जा सकता क्योंकि अभी तक इस के पूरे सबूत नहीं मिले हैं और इसके लक्षण भी पूरी तरह से स्पष्ट नहीं है।

कोरोना

हालांकि कहा जा रहा है कि यह ओमीक्रॉन के दो सब वेरिएंट से मिलकर बना है इसलिए इसके लक्षण भी ओमीक्रोन से मिलते जुलते हो सकते हैं बुखार ,खांसी, सांस लेने में तकलीफ ,बदन दर्द ,सिर दर्द ,नाक बहना, गले में खराश यह xe के लक्षण हो सकते हैं इसके अलावा xe के कुछ अन्य लक्षणों में थकान चक्कर आना, धड़कन ,सूंघने और स्वाद में कमी बढ़ना भी शामिल है अगर यह लक्षण नजर आए तो तुरंत उनकी जांच करवाएं अभी कोरोना पूरी दुनिया से पूरी तरह से मिटा नहीं है इसलिए जहां तक हो सके इससे बचने के लिए मास्क का इस्तेमाल करें और अपनी इम्यूनिटी को बढ़ाने के लिए अच्छी चीजों का सेवन करें।

Leave a Comment